देवरिया: प्रशासन ने दिये छात्रा की मौत की जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश में देवरिया के जिलाधिकारी ने एक निजी विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा की मृत्यु की जांच के आदेश दिये है
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के जिलाधिकारी ने एक निजी विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा की मृत्यु की जांच के आदेश दिये है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने माडर्न सिटी मांटेसरी स्कूल की नौवी कक्षा की छात्रा नीतू (15) की कल रहस्यमयी परिस्थितियों में स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से मृत्यु की जांच के आदेश दिये है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र कुमार को कल शाम को ही स्कूल की जांच करने के लिये भेजा था लेकिन स्कूल में किसी के न होने के कारण वे वैरंग वापस लौट गये थे। श्री कुमार ने बताया कि छात्रा की मृत्यु की जांच करने के लिये दो सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हत्या की जांच और साक्ष्य एकत्रित करने के लिये पुलिस की फोरेंसिक टीम ने स्कूल में जाकर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किया है। टीम को इस दौरान खून से सना एक कपड़ा भी मिला है। जांच टीम ने स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ की।
इस बीच पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि जांच शुरू हो गई है और स्कूल के पूरे स्टाफ से पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि कल यहां माडर्न सिटी मांटेसरी स्कूल की की छात्रा नीतू की रहस्यमयी स्थित में स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से मृत्यु हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले में कल देर शाम मृत छात्रा के पिता परमहंस चौहान की तहरीर पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। परमहंस का आरोप है कि उनकी पुत्री की धक्का देकर हत्या की गई है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिथिलेश मिश्र ने कहा कि छात्रा के गिरते ही उसके परिजनों को सूचना दी गई थी। छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।


