प्रशासन ने पुलिस बल लगाकर शुरू कराया पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य
अपनी मांगों को ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य बंद कराकर आंदोलन कर रहे किसानों को प्रशासन ने गुरुवार को धरना स्थल से उन्हें खदेड़ दिया और टेंट उखाड़ कर फेंक दिया
ग्रेटर नोएडा। अपनी मांगों को ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य बंद कराकर आंदोलन कर रहे किसानों को प्रशासन ने गुरुवार को धरना स्थल से उन्हें खदेड़ दिया और टेंट उखाड़ कर फेंक दिया।
विरोध करने पर पुलिस ने महिलाओं समेत 13 किसानों को गिरफ्तार किया। दादरी एसडीएम अमित कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू किया। बुधवार रात को पुलिस ने 30 किसानों को गिरफ्तार किया था। बील अकबरपुर और आसपास गांव के किसान ने कई माह से बाजार दर का चार गुना मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। किसानों ने बीलअकबरपुर गांव में निर्माण कार्य बंद कराकर टेंट लगाकर धरना दे रहे थे।
दादरी कोतवाली क्षेत्र में किसानों से ईस्टन पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे के काम को रोकने वाले 13 किसानों को पुलिस ने धरना स्थल से उठाया। पुलिस ने धरने पर बैठे किसानों को जबरन काम रोकने के आरोप में हिरासत में लिया। गौरतलब हैं कि ईस्टन पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जिने के 40 गांवो के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। किसान पिछले छह महीनें से नए भूिम अधिग्रहण कानून के तहत बाजार दर का चार गुना मुआवजा, रोजगार और अन्य मांगो को लेकर धरने पर बैठे थे।
किसानों की मांगो पर प्रशासन ने असर्मथता जताया। पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार को दिन में किसानों को धरना स्थल से खदेड़ दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने पैरीफेरल का काम शुरू कराया।
उपजिलाधिकारी दादरी अमित सिंह ने बताया कि कई दौर की बात के बाद भी किसान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। एक्सप्रेस-वे बना रही कंपनी के लोगों को धमका रहे थे। धरने पर बैठे किसानो को हटाकर पुलिस की मौजूदगी में पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे का काम शुरू कराया गया।


