प्रशासन खरीद फरोख्त और दलबदल को बढ़ावा दे रहे हैं: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल और प्रशासन शोपियां में नेशनल कांफ्रेस के नेताओं की खरीद फरोख्त और दलबदल की सुविधा के लिए पार्टी नेताओं को हिरासत में रख रहा है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल और प्रशासन शोपियां में नेशनल कांफ्रेस के नेताओं की खरीद फरोख्त और दलबदल की सुविधा के लिए पार्टी नेताओं को हिरासत में रख रहा है। उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन नेताओं की खरीद फरोख्त और दल बदल को बढ़ावा दे रहे हैं। ये दल सीटें नहीं जीत सकते इसलिए अब वे बहुमत के लिए पैसे, बाहुबलियों और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शोपियां जिले में हमारे नेताओं को पुलिस द्वारा ‘निवारक गिरफ्तारी’ में क्यों रखा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन खरीद फरोख्त और दलबदल को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां एक महिला उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी-टीम में शामिल हो गयी जिसे नेकां का जनादेश मिला था।”
This explains why our leaders in Shopian district are being put under “preventive arrest” by the police. J&K police & the administration are facilitating horse trading & defections. The woman shown here joining the BJP’s B-team contested & won elections on a NC mandate. pic.twitter.com/JRTKNCEiCc
उन्होंने कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी और उनकी कठपुतलियों के साथ मिलकर पक्षपातपूर्ण राजनीति खेलने के लिए इस प्रशासन पर शर्म आती है। ये दल सीटें नहीं जीत सकते थे इसलिए अब वे बहुमत के लिए धन / बाहुबल / धमकी तथा सरकारी दबाव का उपयोग कर रहे हैं।”
उन्होंने नेकां के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीतने वाली महिला यास्मीन जान की तस्वीर भी पोस्ट की जो बाद में सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी की अपनी पार्टी में शामिल हो गई।


