‘बुलबल’ तूफान को लेकर सतर्क है प्रशासन : ममता
कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘बुलबुल’ तूफान को देखते हुए राज्य प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां कर रहा है

कोलकाता। कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘बुलबुल’ तूफान को देखते हुए राज्य प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां कर रहा है।
सुश्री बनर्जी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “बुलबुल बंगाल से होकर गुजरने वाला है। प्रशासन राज्य की स्थिति पर 24 घंटे बारिकी से नजर रख रहा है। तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियादी कदम उठा रहे हैं। इसके लिए विशेष नियंत्र कक्ष की स्थापना की गयी ह और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा राज्य आपदा प्रक्रिया बल की टीमों को तैनात किया गया है। ”
राज्य सरकार ने तूफान को देखते हुए एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों में छूट्टी घोषित कर दी है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा मोदनापुर सहित राज्य के सभी तटीय जिलों में पहले ही हाई अलर्ट घोषित है और अन्य जिलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्य उपाय किये गए हैं।
मछुआरों को जलाशयों में जाने से माना कर दिया गया और पुलिस तटीय जिलों में लोगों को लगातार सतर्क कर रही है। उधर, ‘कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट’ द्वारा किड्डरपोर में ‘डॉक सिस्टम’ के साथ-साथ हल्दिया ‘डॉक सिस्टम’ को अगले आदेश तक स्थगित किये जाने के बाद कम किराये पर हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली इंडिया गो एयरलाइन्स ने बुलबुल के उग्र रूप को देखते हुए आज अपनी 23 उड़ाने रद्द कर दी है।


