सर्वपितृ अमावस्या पर स्नान व्यवस्था को लेकर प्रशासन के निर्देश
उज्जैन में शनिश्चरी एवं सर्वपितृ अमावस्या पर क्षिप्रा नदी में स्नान के लिये कल यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा काे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश द

उज्जैन । मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में शनिश्चरी एवं सर्वपितृ अमावस्या पर क्षिप्रा नदी में स्नान के लिये कल यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा काे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उज्जैन सहित आसपास के क्षेत्र में इस बार मानसून सत्र में भारी बारिश के कारण क्षिप्रा नदी बहुत समय बाद एक पखवाडे से अधिक समय तक उफान पर थी। इसके चलते शनि मंदिर एवं रामघाट सहित सभी घाटों पर गाद व कचरा जमा हो गई थी। घाट पर अनेक मंदिर भी जलमग्न हो गए थे। इसी को देखते हुए नगर निगम अमले द्वारा सफाई की जा रही है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संभागायुक्त अजीत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, कलेक्टर शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने कल श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिये त्रिवेणी घाट, रामघाट एवं सिद्धवट का दौरा किया। उन्होंने त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिये फव्वारे लगाने एवं घाट की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। त्रिवेणी के नवग्रह मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निर्गम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने निर्देश दिये कि स्नान स्थल पर किसी तरह की फिसलन न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा स्नान के दौरान घाट के आसपास होमगार्ड के तैराकों की तैनाती, लाइफ जैकेट्स की व्यवस्था एवं मोटरबोट लगाने के निर्देश दिये हैं।


