गौतमबुद्धनगर में प्रशासन ने उद्योगों के लिए वेब लिंक जारी किए
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने सोमवार को एक वेब लिंक साझा किया गया है, जिसके जरिए औपचारिकताएं पूरी कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमी अपनी फैक्टरियां शुरू कर सकते हैं

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने सोमवार को एक वेब लिंक साझा किया गया है, जिसके जरिए औपचारिकताएं पूरी कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमी अपनी फैक्टरियां शुरू कर सकते हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वेब लिंक जारी करके उद्यमियों से अपील की है कि वे इस इंटीग्रेटेड लिंक के जरिए अपनी फैक्ट्रियां शुरू करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इसके पहले जिले के उद्यमी संगठनों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी थी कि वह एचसीएल के सहयोग से एक इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल शुरू करवाने में लगे हैं और इसकी योजना बना रहे हैं, जिसके जरिए उद्यमी घर बैठ कर ही आवेदन कर सकते हैं और इस वेब पोर्टल के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण जानकारी जुटा सकते हैं।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने आईएएनएस को बताया, सरकार की तरफ जारी दिशा-निर्देश के अनुसार यह व्यवस्था उन्हीं के लिए लागू होगी, जो कंटेनमेंट जोन के अंदर न हों। दूसरा जो मानकों को पूरा करें जैसे कि अपने कर्मचारियों के लाने ले जाने की व्यवस्था, रेंडम लोगों के टेस्टिंग की व्यवस्था, कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था।


