प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान हुआ फेल
शहर के बाजारों में आए दिन लगने वाले जाम को लेकर नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले दिनों चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान टांय-टांय फिस होकर रह गया है
होडल। शहर के बाजारों में आए दिन लगने वाले जाम को लेकर नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले दिनों चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान टांय-टांय फिस होकर रह गया है।
प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण को दुकानदारों ने फिर से उसी स्थान पर लगा दिया है जिसके कारण बाजार में पूरा दिन जाम की स्थिती बनी रहती है। इसके अलावा रेहडी पटरियां वालों ने भी दोबारा से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानदारी शुरू कर दी है।
अगर कोई राहगीर रेहडी वालों से इस बारे में विरोध करता है तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। अब विवाह शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और लगभग दो महीने बाद बाजार में रौनक लौटी है लेकिन पुरानी जी टी रोड स्थित दुकानों के सामने लगने वाले जाम ने दुकानदारी चौपट करके रख दी है। जाम लगने का मुख्य कारण बाजार में जगह-जगह खड़े रहने वाले वाहन, दुकानों के आगे खड़ी होने वाली रेहडियां व सरकारी जमीन पर किया हुआ अतिक्रमण मुख्य कारण है।
कहां कहां लगता है जाम
शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित गढ़ी चौक, राजीव गांधी चौक, जगजीवनराम चौक, चरणङ्क्षसह चौक, पुनहाना चौक, पुरानी तहसील सड़क मार्ग, हसनपुर चौक, रेलवे चौक आदि पर रोजाना घंटों तक जाम लगा रहता है। पुरानी जीटी रोड स्थित स्टेट बैंक और पंजाब नैशनल बैंक के बाहर खड़े होने वाले वाहनों के कारण भी यहां अकसर जाम लगा रहता है।
बाजार में पहले से ही लगे रहने वाले जाम की लाईन उस समय और अधिक बढ़ जाती है जब स्कूली वाहन यहां से निकलने शुरू होते हैं। हालांकि एसडीएम प्रीति के आदेश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बाजार में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम को लेकर निगरानी रखनी शुरू की हुई है लेकिन समस्या फिर भी ज्यों कि त्यों बनी हुई है।
एसडीएम प्रीति ने नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के साथ बाजार में किए गए अतिक्रमण को हटवाया था ओर दोवारा से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी लेकिन बाजार में दोवारा से वही स्थिती पैदा हो गई है जिसके कारण बाजार में घंटों तक जाम लगा रहता है।
क्या कहते हैं दुकानदार
प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का कुछ समय ही असर दिखाई दिया था लेकिन बाजार में दोवारा से अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण बाजार में घंटों तक जाम लगा रहता है जिसके कारण उनकी दुकानदारी ठप होकर रह गई है।
पुरानी जी टी रोड पर जाम लगने की समस्या गंभीर होती जा रही है। घंटों तक लगने वाले जाम के कारण यहां से पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। जाम के कारण स्कूली वाहन, एम्बूलैंस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के वााहन भी फंसे रहते हैं।
बाजार में अतिक्रमण करने वाले लगभग 15 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। सरकारी जगह पर अतिक्रमण करने वालों की अब वीडियोग्राफी कराकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


