Begin typing your search above and press return to search.
अवैध उत्खनन पर जागा प्रशासन व खनिज विभाग की कार्यवाही
शहर के चारों ओर चल रहे अवैध उत्खनन के मामलों में चिर निंद्रा में सोया खनिज विभाग और जिला प्रशासन अचानक जाग गया और मऊ विक्रमपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध मुरम उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुँचा

ग्वालियर: शहर के चारों ओर चल रहे अवैध उत्खनन के मामलों में चिर निंद्रा में सोया खनिज विभाग और जिला प्रशासन अचानक जाग गया और मऊ विक्रमपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध मुरम उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुँचा। कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन की टीम के साथ खनिज विभाग की टीम वी पुलिस बल मौजूद रहा आपको बता दें की शहर के चारों ओर मुरम और सफेद पत्थर के कई छोटे-बड़े पहाड़ हैं जहां अवैध उत्खनन आम है ऐसे ही कई अवैध उत्खनन की शिकायत खनिज
विभाग और जिला प्रशासन तक पहुंचती रहती है बुधवार तड़के ही जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अतुल सिंह और एसडीएम अशोक चौहान, तमाम तहसीलदार के साथ ही खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया सहायक खनिज अधिकारी राजेश व घनश्याम यादव पुलिस बल के साथ अवैध उत्खनन स्पॉट पर पहुंचे और कार्रवाई की।

अवैध मुरम उत्खनन करते एक जेसीबी 4 डंपर और एक लोडर सहित पांच ट्रैक्टर जप्त कर महाराजपुर थाने में अभिरक्षा में रखे गए इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी एसडीएम अतुल सिंह ने देशबंधु संवाददाता को बताया कि लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी जांच में जब शिकायत को सही पाया तो पूरे अमले के साथ कार्रवाई की गई उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई चलती रहेगी क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध उत्खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
आपको बता दें कि ऐसे ही कई अन्य क्षेत्रों के अवैध उत्खनन भी खनिज विभाग की नजर में है अभी तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब देखना होगा की आगे अन्य जगह चल रहे अवैध उत्खनन पर भी कार्रवाई होती है या इस एक कार्यवाही के बाद ही विराम लग जाता है।
Next Story


