फीस वृद्धि को लेकर एडीएम ने स्कूल प्रबंधको साथ की बैठक
स्कूलों में फीस वृद्धि पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकरी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत की अध्यक्षता में सीबीएसई, आईसीएससी स्कूल प्रबंधकों व अभिभावक संघो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई
ग्रेटर नोएडा। स्कूलों में फीस वृद्धि पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकरी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत की अध्यक्षता में सीबीएसई, आईसीएससी स्कूल प्रबंधकों व अभिभावक संघो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि सभी स्कूलों के माध्यम से अगले 15 दिनों में अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन की संयुक्त टीम का गठन करते हुए बैठक की जाएगी और बैठक में जो कार्रवाई होगी उसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी स्कूलों को देना होगा।
टीम में अभिभावक का चयन प्रक्रिया लाटरी के आधार पर सभी स्कूलों में की जाएगी। टीम के द्वारा जो बैठक की जाएगी उसमें पारदर्शिता के साथ सीबीएसई आईसीएससी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए गए हैं उनकी शर्तों का सभी स्कूलों के द्वारा पालन किया जा रहा है अथवा नहीं समीक्षा होगी। बैठक करने के बाद पारदर्शिता के साथ सभी अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जाएगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा रामानुज सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिंह स्कूलों के प्रबंधक गण एवं प्रधानाचार्य तथा अभिभावक संघ के प्रतिनिधि एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया।


