बॉलीवुड के लोगों का सहयोग पाकर वह रोमांचित हैं अदिति राव हैदरी
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि फिल्म उद्योग में किसी से कोई पुरानी पहचान नहीं होने के बाद भी बॉलीवुड के लोगों का सहयोग पाकर वह रोमांचित हैं

मुंबई। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि फिल्म उद्योग में किसी से कोई पुरानी पहचान नहीं होने के बाद भी बॉलीवुड के लोगों का सहयोग पाकर वह रोमांचित हैं।
फिल्म 'पद्मावत' में अपने किरदार को लेकर अभिनेत्री की काफी प्रशंसा हो रही है। अभिनेत्री ने वोग इंडिया के मई 2018 अंक में अपने करियर के बारे में बात की।

अदिति ने कहा, "फिल्म उद्योग में मेरी किसी से पुरानी पहचान नहीं है। आप जिन लोगों से प्यार करते हैं और जिनका सम्मान करते हैं उनका सहयोग मिलना मुझे रोमांचित करता है। मुझे अपने काम से ही मतलब रखना पसंद है।"
उन्होंने कहा, "इसके बाद भी अगर किसी को मुझसे परेशानी है तो यह उसकी समस्या है।"
उन्होंने कहा, "मुझे पेंटिंग, संगीत, रंग व नृत्य पसंद है। अभिनय सभी प्रकार की कलाओं का संयोजन है.. आप किसी की भी भूमिका निभा सकते हैं। यह सुरक्षित है और इससे सुख मिलता है।"


