महा अष्टमी पर 70 हजार दीयों से आदिशक्ति मां अंबे की आरती
गुजरात में गांधीनगर के रामकथा मैदान में रविवार को शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर करीब 35 हजार लोग अपने दोनों हाथों में दीये लेकर आदिशक्ति मां अंबे की आरती उतारेंगे

गांधीनगर । गुजरात में गांधीनगर के रामकथा मैदान में रविवार को शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर करीब 35 हजार लोग अपने दोनों हाथों में दीये लेकर आदिशक्ति मां अंबे की आरती उतारेंगे।
गांधीनगर कल्चरल फोरम (जीसीएफ) के न्यासी हिरेन भट्ट ने बताया कि गरबा का उल्लास यहां चरम पर है। सेक्टर-11 के रामकथा मैदान पर 29 सितंबर से नवरात्र के दौरान लगभग 20 से 25 हजार लोग हर दिन गरबा-डांडिया का आनंद ले रहे हैं। नवरात्र का सबसे लंबा नृत्य महोत्सव गरबा यहां आठ अक्टूबर दशहरा तक चलेगा। आज महा अष्टमी के मौके पर रात 1115 बजे करीब 35 हजार लोग अपने हाथों में दीप लेकर मां आद्य शक्ति की आरती उतारेंगे। जीसीएफ 25 वर्षों से नवरात्र में इस तरह के आयोजन करता रहा है जिसमें बच्चे, युवक-युवती, वृद्ध सभी गरबा करते तथा देवी मां की प्रार्थना करते हैं।
भट्ट ने यूनीवार्ता को बताया कि गरबा के अंत में हर दिन सभी गरबा खेलैया तथा यहां उपस्थित सभी भक्त अपनी- अपनी जगहों पर खड़े होकर समूह राष्ट्रगान से मातृभूमि की आराधना भी करते हैं। सबसे अच्छी नृत्यकला-गरबा और सबसे अच्छे पोशाक के लिए कई पुरस्कारों की घोषणा की जाती है। इस बार नौ दिन के उन सभी 270 पुरस्कार विजेताओं के बीच दशहरा के दिन शाम को मेगा फाइनल स्पर्धा का आयोजन भी किया गया है।


