एडीईओ की परीक्षा में बदलाव से भड़के परीक्षार्थी, हंगामा, प्रदर्शन
एडीईओ की परीक्षा में बदलाव किए जाने तथा परीक्षा के 10 दिन पूर्व अचानक नया शुद्धि पत्र जारी करने के विरोध में आज परीक्षार्थीयों ने नेहरू चौक पर जमकर हंगामा किया
व्यापमं को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
बिलासपुर । एडीईओ की परीक्षा में बदलाव किए जाने तथा परीक्षा के 10 दिन पूर्व अचानक नया शुद्धि पत्र जारी करने के विरोध में आज परीक्षार्थीयों ने नेहरू चौक पर जमकर हंगामा किया तथा व्यापम की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। पीएससी व व्यापम की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे शहर के सैकड़ों युवाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए बोनस अंक का विरोध किया धरना सभा में युवाओं के साथ पहुंचे कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डे ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है। वहां-वहां बेरोजगारों व युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।
अब प्रदेश के युवा क्या सपना देखना भी भूल जांए। शैलेष पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा युवाओं को धोखा दिया है। मध्यप्रदेश व्यापम घोटाला इसका प्रमाण है, जिसने 50 युवाओं की जान ले ली। शैलेष ने यह भी कहा कि यह हमारे प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां पर युवाओं के सुनहरे भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। बच्ची और युवाओं को सरकार धोखा दे रही है। प्रदेश भर में डीईओं परीक्षा में बदलाव को लेकर परीक्षार्थी अंादोलन में है। 15 अक्टूबर को होने वाली सहायक विस्तार अधिकारी के 213 पदों के लिए होने वाली परीक्षा के 9 दिन पहले अचानक व्यापम ने एक आदेश जारी कर दिया जिसमें ग्रामीण विकास में स्नातक डिग्रीधारियों को 15 अंको का बोनस देने की घोषणा की तथा परीक्षा परिणाम में बदलाव कर दिया गया जिसके विरोध में आज राजधानी से लेकर संस्कारधानी तक परीक्षार्थियों ने आंदोलन कर दिया। 213 पदों के लिए 2 लाख 50 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है।
अचानक 15 अंकों के बोनस को लेकर अभ्यर्थी नाराज है। आज रायपुर में आंदोलनकारी युवाओं के मंत्री अजय चंद्राकर से नहीं मिलने दिया गया तथा यहंा भी नेहरू चौक में अभ्यार्थियों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया तथा विज्ञापन के अनुसार परीक्षा लेने की मांग की। आज युवाओं के आंदोलन को युवा नेता जावेद मेमन, बद्री यादव, गोपाल दुबे आदि ने समर्थन दिया तथा कहा कि व्यापम द्वारा अचानक नई सूचना जारी करना आउट सोर्सिंग से दूसरे राज्य के लोगों को लाभ दिलाने की साजिश है।
किसी भी हालत में युकां ऐसा नहीं होने देगी बड़ा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आज धरना आंदोलन में शैलेष पाण्डेय ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि प्रदेश के 50 लाख युवाओं के साथ सरकार ने अन्याय किया है। आउट सोर्सिंग के नाम पर दूसरे राज्यों से युवाओं को नौकरी दी जा रही है। जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां युवाओं को धोखा दिया जा रहा है। प्रदेश में भी इस तरह का फैसला युवाओं के लिए कलंक है। शैलेष पाण्डेय ने इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी है। आज नेहरू चौक में प्रदेश व्यापम की मनमानी पर आज युवाओं ने हंगामा किया तथा कलेक्ट्रेट का घेराव किया यहां काफी गहमा-गहमी थी।


