एडिलेड टेस्ट: एंडरसन और वोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला
जेम्स एंडरसन (2/16) और क्रिस वोक्स (2/13) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को स्टम्पस तक बैकफुट पर धकेल दिया है

एडिलेड। जेम्स एंडरसन (2/16) और क्रिस वोक्स (2/13) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को स्टम्पस तक बैकफुट पर धकेल दिया है। आस्ट्रेलिया एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर केवल 53 रन ही बना पाई है। हालांकि, उसने इंग्लैंड पर 268 रनों की बढ़त ले ली है।
13 wickets in the day.. and that ends a thrilling day of Test cricket at Adelaide https://t.co/5CDd21Xgt4
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 4, 2017
Australia 53/4, lead by 268 runs. #Ashes pic.twitter.com/ADSI8U1fSq
Fighting finish to a challenging day 3 for England!
— England Cricket (@englandcricket) December 4, 2017
Australia lead by 268 runs.
Full scorecard here ➡️ https://t.co/6PwETw6fBY pic.twitter.com/79q2vCoDkE
Bowling his tenth over on the trot, Anderson picks Khawaja. Australia 39/2#Ashes pic.twitter.com/YPvUmoeqMA
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 4, 2017
इंग्लैंड की पहली पारी 227 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया का पहला विकेट पांच के स्कोर पर कैमरन बैंक्रॉफ्ट (4) के रूप में गिरा। उन्हें एंडरसन ने विकेट के पीछे खड़े जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच आउट करवाया।
इसके बाद, उस्मान ख्वाजा (20) और डेविड वॉर्नर (14) ने दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की, लेकिन एक बार फिर एंडरसन ने आस्ट्रेलिया को झटका दिया। उन्होंने ख्वाजा को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
ख्वाजा के आउट होने के बाद वॉर्नर भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए। वह वोक्स की गेंद पर जोए रूट के हाथों लपके गए।
WICKET! @chriswoakes gets Warner caught in the slips for 14!
— England Cricket (@englandcricket) December 4, 2017
AUS 41/3 #Ashes
Follow live: https://t.co/IBIeZFUccZ pic.twitter.com/NgNspzqoZJ
वोक्स ने इसके बाद आस्ट्रेलिया की पारी संभालने आए कप्तान स्टीव स्मिथ (6) को भी पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Now we've got him! @chriswoakes traps Smith lbw!
— England Cricket (@englandcricket) December 4, 2017
AUS 50/4 #Ashes
Live: https://t.co/BJBzdOHX72 pic.twitter.com/n2cuZAuV61
आस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब (3) और नाथन लॉयन (3) नाबाद हैं। इससे पहले, अपने पिछले दिन के स्कोर एक विकेट पर 29 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को लॉयन (4/60)और मिशेल स्टॉर्क (3/49) ने ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया।
आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने टीम की पारी को 227 रनों पर ही समेट दिया। लॉयन और स्टॉर्क के अलावा पैट कमिंस को दो सफलता हासिल हुई, वहीं जोश हाजलेवुड ने एक विकेट लिया।


