एडिलेड वनडे : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 298/9
आज भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वनडे सीरीज का दूसरे मैच में आमने-सामने

एडिलेड। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने मंगलवार को यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी कप्तान एरॉन फिंच और एलेक्स कैरी ने शुरू की।
पिछले दस गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोए और तीन रन बने।
आखिरी 12 गेंद पर चार रन बने हैं और मेजबान टीम ने चार विकेट गंवा दिए हैं।
आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर भुवी ने पीटर सीडल को चलता किया। सीडल का कैच कप्तान विराट ने लपका। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
शमी की गेंद पर रिचर्डसन दो रन बनाकर आउट हुए और उनका कैच शिखर धवन ने लिया। ये शमी का तीसरा विकेट था।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49 ओवर में सात विकेट पर 286 रन बना लिए हैं।
मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 48 रन की शानदार पारी खेली। वो अर्धशतक लगाने से चूक गए। भुवनेश्वर की गेंद पर उनका कैच दिनेश कार्तिक ने लपका।
ऑस्ट्रेलिया ने 39 वें ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बना लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा,मोहम्मद शमी ने स्टॉयनिश को आउट किया
ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे हुए। शॉन मार्श अपने शतक के करीब।
24वें ओवर में ओवर में मार्श ने जडेजा की गेंद पर सिंगल लेते हुए अर्धशतक पूरा किया । इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके जमाए.33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट खोकर160 रन ।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली। उसने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से मात दी थी।
भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के स्थान पर कोहली ने मोहम्मद सिराज को पदार्पण करने का मौका दिया है।
वहीं आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। आस्ट्रेलिया इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा तो वहीं भारत की कोशिश बराबरी की है।
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, दिनेश काíतक, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, नाथन लॉयन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन, जेसन बेहेरेनडॉर्फ।


