Top
Begin typing your search above and press return to search.

UP GIS 2023: Reliance अगले चार वर्षों में यूपी में 75,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी- Ambani

उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डालर की इकोनामी के सपने को पंख लगाते हुये रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि उनका समूह अगले चार सालों में देश के तीसरे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश करेगा

UP GIS 2023: Reliance अगले चार वर्षों में यूपी में 75,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी- Ambani
X

लखनऊ 10 फरवरी: उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डालर की इकोनामी के सपने को पंख लगाते हुये रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि उनका समूह अगले चार सालों में देश के तीसरे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश करेगा जिससे एक लाख से अधिक रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये श्री अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शुमार भारत के नये ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश में रिलायंस ने अगले चार साल में उत्तर प्रदेश में खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में अतिरिक्त 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है, जिससे एक लाख से अधिक अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

उन्होने कहा कि 2018 तक रिलायंस उत्तर प्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपये का निवेश कर चुकी है। अगले चार सालों में समूह की 75 हजार करोड़ रूपये के अतिरिक्त निवेश की योजना है जिससे निवेश के लिये अनुकूल परिस्थितियों वाले इस राज्य में समूह का कुल निवेश सवा लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का हो जायेगा।

श्री अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को एक नयी पहचान दी है और अगले पांच साल के भीतर ही उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।

उन्होने कहा कि रिलायंस समूह उत्तर प्रदेश में 10 गीगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी। इसके अलावा उनका समूह जैविक गैस ऊर्जा के क्षेत्र में भी प्रदेश में निवेश करेगा जिससे पर्यावरण में सुधार आने के साथ किसानों को भी सीधे तौर पर फायद होगा। उन्होने कहा “ हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे।”

श्री अंबानी ने कहा कि इस साल दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों कस्बो में जिओ की 5 जी सेवा का विस्तार कर लिया जायेगा। उन्होने गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स के जरिये दो पायलट प्रोजेक्ट्स की भी घोषणा की।

उन्होने कहा “ जैसे आज पूरी दुनिया के लिए भारत आशा का केंद्र बन गया है वैसे ही आज नए भारत के लिए यूपी आशा का केंद्र बन गया है। नोएडा से गोरखपुर तक लोगों में जोश दिख रहा है। व‍िकास की गंगा बह रही है। उत्तर प्रदेश ने कानून व्यवस्था की सेहत सुधारने के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर और ईज ऑफ डूइंग में काफी प्रगति की है जिसकी बदौलत आज यह प्रदेश निवेश के लिहाज से पहली पसंद बन चुका है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it