Begin typing your search above and press return to search.
गोरखपुर इंटरसिटी में लगेंगे अतिरिक्त कोच
पूर्वात्तर रेलवे जहां गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन मई से एसी और साधारण चेयरकार के अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है, वहीं काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस से इन कोचों को हटाने जा रहा है

लखनऊ। पूर्वात्तर रेलवे जहां गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन मई से एसी और साधारण चेयरकार के अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है, वहीं काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस से इन कोचों को हटाने जा रहा है।
इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्र्पक अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 12531-12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित चेयरकार एवं साधारण चेयरकार का एक-एक अतिरिक्त कोच 3 मई से स्थायी रूप से लगाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रेल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 15043-15044 लखनऊ जक्शन-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में लगायी जा रही वातानुकूलित चेयरकार एवं साधारण चेयरकार का एक-एक कोच 2 मई से नहीं लगाया जाएगा।
Next Story


