नकदी व ज्वैलरी के अलावा कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल शर्मा पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है
नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल शर्मा पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। गुरुवार को भी आयकर विभाग की टीम ने विमल शर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें एक मकान सेक्टर-52 में बताया गया। जो बंद था।
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को लाखों रुपए की ज्वैलरी व नकदी बरामद की गई। नकदी व ज्वैलरी दोनों को सीज कर दिया गया है। वहीं, पूछताछ के बाद विमल शर्मा की पत्नी के सिर में तेज दर्द के बाद उन्हें यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज किया जा रहा है।
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह से ही छापेमारी शुरू की। टीम के साथ विमल शर्मा भी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में ही टीम ने घर से करीब 303 ग्राम सोना बरामद किया। जिसकी पर्ची विमल शर्मा के मौजूद नहीं थी।
इसकी कीमत करीब 13 लाख 40 हजार के आस-पास लगाई जा रही है। वहीं, एक लाख 37 हजार रुपए नकदी बरामद की गई। पूछताछ में विमल ने बताया कि इन रुपए में से एक लाख रुपए सांस की बहन की लड़की का दाखिला कराने के लिए रखे थे। उधर, नकदी व ज्वैलरी के अलावा कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए है।
छापेमारी के बाद भी देरशाम तक विमल शर्मा से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण के कई अहम परियोजनाओं व शासन स्तर की फाइले भी मिली है। यह सभी फाइले काफी गुप्त है। आयकर विभाग के अधिकारी ने इन फाइलों को जब्त कर लिया है।
क्या है मामला
विमल शर्मा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ है। उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला है। जिसको लेकर बुधवार को आयकर विभाग की 15 सदस्यीय टीम ने विमल शर्मा के घर व ठिकानों पर छापेमारी की थी।
बुधवार देरशाम आयकर विभाग की टीम विमल शर्मा व ममता शर्मा को किसी गुप्त स्थान पर ले गए थे। इसके बाद गुरुवार को दोबारा छापेमारी की गई।


