अभिनेत्री रूबी रोज ने धूम्रपान छोड़ा
आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री रूबी रोज का कहना है कि उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया

लॉस एंजेलिस। आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री रूबी रोज का कहना है कि उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया है।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, फिल्म 'पिच परफेक्ट-3' की अभिनेत्री ने ट्विटर पर शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रोज ने ट्वीट किया, "अंदाजा लगाएं कि किसने धूम्रपान छोड़ दिया। हां, आखिरकार मैंने धूम्रपान छोड़ दिया है। बदबूदार, गंदी चीज धीरे-धीरे आपको मार देती है। आप इस पर पैसे खर्च करते हैं, जो आपका दम घोटती है। आखिरकार मैने इसे अपनी जिंदगी से बाहर निकाल दिया है। मैंने कल इसे छोड़ दिया और अपनी मां की खातिर मैं अब धूम्रपान दोबारा शुरू नहीं करूंगी।"
On the plus side guess who had to quit smoking !!!!! YAY!!!! Im done ! I’m finally done.. that filthy, smelly, dirty, slowly killing you while you pay for it to suffocate you, is finally out of my life. I quit yesterday. And for my back ( and Mum ) I’ll never start again. 🚭🚭🚭
— Ruby Rose (@RubyRose) January 19, 2018
रोज (31) का यह फैसला तब सामने आया है, जब वह सोमवार को धूम्रपान करते नजर आई थीं।


