Begin typing your search above and press return to search.
बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
छोटे पर्दे के चहेते अभिनेता और रियलिटी शो के स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया। सिद्धार्थ की मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है, हालांकि अभी ये खुलासा होना बाकी है कि आखिर रात में सिद्धार्थ ने ऐसी कौन सी दवा खायी कि अगले दिन का सूरज वो देख ही नहीं पाए। सिद्धार्थ की मौत से उनके घर वालों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों को भी भारी सदमा लगा है।

'बिग बॉस' 13 के विजेता और टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे। बताया जा रहा है कि रात को सोने के वक्त उन्होंने कोई दवा खायी थी, लेकिन सुबह का सूरज वो देख ही नहीं पाए।
सिद्धार्थ पिछले हफ्ते ही बिग बॉस ओटीटी में दिखे थे. यहीं उन्हें आखिरी बार दर्शकों ने देखा था। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है। अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी से लेकर उनके साथी टीवी कलाकार और प्रशंसक सभी सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं और सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी स्टार बनने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन बालिका वधू में उनके काम को दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह अजीब संयोग है कि बालिका वधू में उनके साथ काम कर रहीं प्रत्यूषा बनर्जी भी इस दुनिया से असमय ही चली गईं। प्रत्यूषा ने 24 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस से देश भर में पहचान मिली। उनके वनलाइनर खासे फेमस हो गए थे। उनकी एक्टिंग तथा स्टाइल को भी फैन्स का खूब प्यार मिला था. सिद्धार्थ शुक्ला को रियलिटी किंग कहना भी गलत नहीं होगा. वह खतरों के खिलाड़ी के भी विनर रहे थे, और बिग बॉस 13 के भी। हाल ही में वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में सिद्धार्थ नजर आए थे। उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी काम किया था।
Next Story


