Begin typing your search above and press return to search.
अभिनेता जय थॉमस का निधन
कैंसर से जूझ रहे अभिनेता जय थॉमस का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया
लॉस एंजेलिस। कैंसर से जूझ रहे अभिनेता जय थॉमस का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वेबसाइट 'एनवाइडेलीन्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक, यह खबर उनके एजेंट और पुराने मित्र डॉन बुचवाल्ड ने दी।
बुचवाल्ड ने कहा, "जय अपने आप में अनूठे व्यक्ति थे, हर अवसर पर उनके पास कहने के लिए कुछ मजेदार बात और विचार हुआ करता था।" सांता बारबरा होम में जब थॉमस का निधन हुआ तो उनकी पत्नी सैली और उनके बेटे सैम, जेक और जे.टी. उनके पास थे।
बुचवाल्ड के मुताबिक, "सैली और बच्चे उनके जीवन का सच्चा जुनून थे।" थॉमस को 1989 से 1998 तक 'मर्फी ब्राउन' में जेरी गोल्ड की भूमिका के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने वर्ष 1992 से 1995 तक हिट धारावाहिक 'लव एंड वॉर' में काम किया था।
Next Story


