जेल से बाहर आएंगे कोहली बॉम्बे HC से मिली ज़मानत, जानिए किस वजह से थे जेल में बंद
पिछले एक साल से ज्यादा वक्त के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता अरमान कोहली के लिए राहत भरी खबर आयी है।

मुंबई: पिछले एक साल से ज्यादा वक्त के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता अरमान कोहली के लिए राहत भरी खबर आयी है।बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी ज़मानत की याचिका को मंजूर करते हुए कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के व्यक्तिगत बॉन्ड पर ज़मानत देने का आदेश दिया है। कोहली को पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था।
एनडीपीएस कोर्ट में अरमान कोहली ने अपने बीमार माता पिता से मिलने के लिए कोर्ट से 14 दिन की अंतरिम जमानत की याचिका लगाई थी। कोर्ट ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया था।
NCB ने अरमान के घर से अगस्त, 2021 में 1.2 ग्राम कोकीन जब्त की थी। वे तभी से हिरासत में हैं। इसी मामले में गिरफ्तार दो अन्य लोगों करीम धनानी और इमरान अंसारी को जमानत दे दी गई है। कोहली और कथित पेडलर्स सहित पांच अन्य को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
सुशांत सिंह की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने ड्रग पेडलर्स कार्रवाई करना तेज कर दिया था। पुलिस के अधिकारी ने कोहली के घर कोकीन मिलने का दावा किया था।
अरमान को बिग बॉस 7 शो के दौरान तब गिरफ्तार किया गया था, जब सोफिया ने उनके खिलाफ मोप से मारने की शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, शुरूआत में उन पर सांताक्रूज़ पुलिस ने मारपीट करने का मामला दर्ज किया था, लेकिन लोनावाला सिटी पुलिस ने उन पर यौन उत्पीड़न (हैरेसमेंट) के आरोप भी लगाए थे। कुछ दिन बाद में अरमान को जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया था।


