किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने 14 मार्च के आंदोलन के लिए गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, जगदीश नंबरदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार ब्रह्मपाल नागर, सचिव अजब सिंह नागर, ने गांव खैरपुर, सैनी, पाली में जनसंपर्क अभियान चलाकर 12 मार्च को खोदना खुर्द में आयोजित पंचायत में एवं 14 मार्च को प्राधिकरण पर होने वाले धरना एवं प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, जगदीश नंबरदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार ब्रह्मपाल नागर, सचिव अजब सिंह नागर, ने गांव खैरपुर, सैनी, पाली में जनसंपर्क अभियान चलाकर 12 मार्च को खोदना खुर्द में आयोजित पंचायत में एवं 14 मार्च को प्राधिकरण पर होने वाले धरना एवं प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की।
ग्राम खैरपुर में दीपचंद नेता, ज्ञानू पंडित एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया। इसी तरह ग्राम सैनी में रण सिंह मास्टर, करण सिंह नागर, महेंद्र नागर, भीम सिंह, डॉक्टर जगदीश, दौलत प्रधान एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने 14 मार्च को प्राधिकरण के विरुद्ध आंदोलन में हिस्सा लेने का आश्वासन दिया।
किसान सभा के संरक्षक जगदीश नंबरदार ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राधिकरण किसानों की समस्याओं की उपेक्षा कर रहा है किसानों की आबादी, 10 फीसदी आबादी प्लॉट, रोजगार, किसान कोटा के प्लाट जमीन की खरीद के रेट एवं अन्य समस्याओं को लंबित किया जा रहा है प्राधिकरण के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, किसानों के पास आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं है।
संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि हमने पूरे क्षेत्र में संपर्क कर 12 मार्च को खोदना खुर्द में पंचायत में पहुंचने एवं 14 मार्च को आंदोलन में पहुंचने का आह्वान किया है, सभी पीड़ित किसानों में प्राधिकरण के विरुद्ध नाराजगी एवं रोष है।
पाली गांव में श्री जगत सिंह एवं देवेंद्र भाटी एवं अन्य दर्जनों लोगों ने पंचायत एवं आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया। यह जानकारी डॉक्टर रुपेश वर्मा प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा ने दी।


