प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गंगा जी की निर्मलता के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गंगा की निर्मलता के लिए पूरे प्रदेश में सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गंगा की निर्मलता के लिए पूरे प्रदेश में सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं और इसी क्रम में इसकी स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता के लिए बलिया व बिजनौर से 27 जनवरी को ‘गंगा यात्रा’ का पूरी भव्यता के साथ शुभारम्भ किया गया है।
श्री योगी बुधवार को मीरजापुर में आयोजित ‘गंगा यात्रा’ कार्यक्रम को सम्बोधित किया। यहां भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन व पूजन किया। इसके उपरान्त, उन्होंने के अमरावती चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी औरभरूहना चौराहे पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्तियों का अनावरण किया। इसके अलावा उन्होंने तहसील लालगंज के विकास खण्ड हलिया में प्रदेश के प्रथम गो-अभ्यारण्य स्थल का शिलान्यास भी किया।
इस मौके पर श्री योगी ने कहा कि ‘नमामि गंगे’ परियोजना को सफल बनाने के लिए ‘गंगा यात्रा’ सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। गंगा जी में अपनी आस्था से प्रेरित होकर लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति असंवेदनशील लोगों ने गंगा जी में कूड़ा-कचरा, नालों का गन्दा पानी तथा औद्योगिक कचरा गिराकर इसको दूषित करने का काम किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गंगा जी की निर्मलता व अविरलता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जी हमारी आस्था ही नहीं, अपितु हमारी अर्थव्यवस्था का आधार भी हैं। गंगा जी के प्रति हम सभी का दायित्व है और उसी दायित्व को निभाने के लिए ‘गंगा यात्रा’ गांव-गांव, शहर-शहर निकाल कर उनको निर्मल व अविरल बनाने के लिए एक नया अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ही हम सब आज यहां उपस्थित हुए हैं।


