एक्टिव सिटिजन टीम ने पोस्टर में छपे नंबरों को बदरंग करने का शुरू किया अभियान
शहर की दीवारों को माध्यम बनाकर संस्थाएं अपने दुकान व संस्थानों का प्रचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं, शहर को साफ-सुधरा करने के बजाय गंदगी करने की आदत में सुधार नही कर रहे हैं

ग्रेटर नोएडा। शहर की दीवारों को माध्यम बनाकर संस्थाएं अपने दुकान व संस्थानों का प्रचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं, शहर को साफ-सुधरा करने के बजाय गंदगी करने की आदत में सुधार नही कर रहे हैं।
शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने के लिए एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्यों ने अभियान कई महीनों से चलाए हुए हैं। रविवार को अल्फा-एक कमर्शियल बेल्ट में एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने पोस्टरों को लाल पीला किया।
टीम के सदस्य सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि कई बार इन पोस्टरों को साफ करने के बाद भी लोग इसको चिपकाते जा रहे थे। इनके व्यसायिक उद्देश्य की पूर्ति न हो इसके लिए हमने इनके नाम और नंबर के ऊपर अलग-अलग रंग डाल दिया है। हरेंद्र भाटी ने कहा कि इस कार्य से भी कम लगता है, और चिपकाने वाले हतोत्साहित भी होंगे।
कुछ समय बाद इन पोस्टरों को साफ भी किया जाएगा। प्राधिकरण में कई बार इस संबंध में शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। एक्टिव सिटीजन टीम जल्द ही संबंध में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी करेगी।
इस अभियान में मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी, जे.पी.एस रावत, आलोक सिंह, ओम रायज़ादा, आर.के. शाही, अदविक सिंह आदि उपस्थित रहे।


