16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घटे कोरोना के सक्रिय मामले
देश के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले कम हुए हैं

नयी दिल्ली । देश के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले कम हुए हैं जिसके कारण देश में नये मरीजों की संख्या में रविवार के 16,673 की तुलना में सोमवार को 25 प्रतिशत से भी कम 4,021 की वृद्धि दर्ज की गयी।
देश में अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर-नगर हवेली एवं दमन- दीव, दिल्ली, लद्दाख, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, नागालैंड, बिहार, मिजोरम, मेघालय, ओडिशा, पुडडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है। देश भर में फिलहाल 7,85,996 सक्रिय मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,921 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 36,91,167 हो गया। इस दौरान 65,081 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 28,39,883 हो गयी है। देश में 819 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 65,288 हाे गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार----- 439-------2647---------46
आंध्र प्रदेश---------100276---- 330526-------3969
अरुणाचल प्रदेश-------1220-------2885----------7
असम------------ 23273---- 85461--------- 306
बिहार------------ 16335-----119540---------- 582
चंडीगढ़----------- 1859------2431------------56
छत्तीसगढ़--------- 14237-----16989---------- 277
दादरा- नगर हवेली
दमन-दीव--------- 284-------2081-------------2
दिल्ली-----------3649----155678----------4444
गोवा-------------3649------13577---------- 192
गुजरात----------15524------77756----------3020
हरियाणा--------- 11371-----52672---------- 689
हिमाचल प्रदेश---- 1563-------4515------------38
जम्मू- कश्मीर----- 7980------29015---------- 703
झारखंड--------- 14096-------27143---------- 417
कर्नाटक-------- 87254------249467--------- 5702
केरल---------- 23553-------51538---------- 294
लद्दाख----------- 773---------1874----------- 34
मध्य प्रदेश------- 13914------ 48657---------1394
महाराष्ट्र------- 194399----- 573559---------24583
मणिपुर---------- 1894------- 4330------------ 28
मेघालय--------- 1196-------- 1162------------- 10
मिजोरम--------- 420---------591------------ 0
नागालैंड------- 874------- 3067-------------- 9
ओडिशा -------25758------77286---------- 492
पुड्डुचेरी--------- 4849-------9334----------228
पंजाब ---------15512------37027----------1453
राजस्थान------ 13825------ 66812-----------1056
सिक्कम--------- 424--------- 1225------------ 3
तमिलनाडु------ 52578-----368141---------7322
तेलंगाना-------31699------95162----------836
त्रिपुरा---------- 4366------- 7674-----------112
उत्तराखंड------- 5908------13650----------269
उत्तर प्रदेश----- 54788----- 172140--------3486
पश्चिम बंगाल--- 25280----134270---------3228
कुल---------- 785996---2839882---------65288


