पशुओं को खुला छोड़ने पर मालिको के खिलाफ होगी कार्रवाई
मवेशियों से फसल को आवारा मवेशियों द्वारा क्षति पहुंचने से बचान, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में छत्तीसगढ़ प्रगतिषील संगठन के जिलाध्यक्ष रामसहाय वर्मा एवं महासचिव पंचम साहू और ग्राम खिलोरा के कृषकगणों ने

बेमेतरा। मवेशियों से फसल को आवारा मवेशियों द्वारा क्षति पहुंचने से बचान, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में छत्तीसगढ़ प्रगतिषील संगठन के जिलाध्यक्ष रामसहाय वर्मा एवं महासचिव पंचम साहू और ग्राम खिलोरा के कृषकगणों ने कलेक्टर से मिलकर जनदर्षन एवं अन्य अवसरो पर गुहार लगाई थी।
इसके पष्चात आवारा पषुओं को खेत में लगी फसल को चरते पाए जाने पर किसानों ने पषुओं को गांव में रखकर इसकी जानकारी तहसीलदार प्रवीण तिवारी को दी।
जानकारी मिलने पर तहसीलदार प्रवीण तिवारी ने तत्काल नायाब तहसीलदार केशव पटेल, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी तथा पषु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी को भेजकर ग्राम खिलोरा के पटेल घनाराम साहू, हल्का पटवारी भागूराम साहू और खिलोरा के कृषक जयप्रकाष साहू के साथ सामूहिक निरीक्षण करवाया।
इसके पष्चात नायाब तहसीलदार मरावी ने पुन: ग्राम खिलोरा जाकर फसल का निरीक्षण किया तथा ग्राम फरी जाकर मवेषी मालिक किसानों को समझाईस दिया कि वे अपने मवेशी को खुला न छोड़कर नियंत्रण में रखें। जिससे किसी अन्य कृषक के खेत पर लगे फसल को नुकसान न हो। आदेष का उल्लघंन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी। इसके अतिरिक्त हल्का पटवारी व कोटवार को बीजाभाठ के कृषकों को भी आदेष से अवगत कराने को कहा। पकड़े गए पषुओं को फरी जाकर कृषकों ने मवेषी मालिक को सौप दिया।


