मानव अधिकार आयोग के नाम से मिलते-जुलते संगठनों पर होगी कार्यवाही
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय कमेटी ने शिल्पा डोंगरा को मध्यप्रदेश मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय कमेटी की लीगल सेल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के व्हाट्सएप पर मैसेज प्रसारित करने पर आयोग ने संज्ञान

भोपाल । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय कमेटी ने शिल्पा डोंगरा को मध्यप्रदेश मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय कमेटी की लीगल सेल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के व्हाट्सएप पर मैसेज प्रसारित करने पर आयोग ने संज्ञान लिया है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्वालियर जिले से संबंधित व्हाट्सएप पर प्रसारित मैसेज जिसमें मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय कमेटी ने ग्वालियर की समाजसेवी एवं एडवोकेट शिल्पा डोंगरा को मध्यप्रदेश मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय कमेटी की लीगल सेल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के संबंध में मैसेज प्रसारित करने पर आयोग ने कार्यवाही करते हुये संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
इस व्हाट्सएप मैसेज में मानवाधिकार से संबंधित शब्दावली का उपयोग किया गया। जिसके संबंध में आयोग ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शिकायत शाखा, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखा है। साथ ही कलेक्टर, ग्वालियर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर रेंज से दिनांक 21-10-2019 तक प्रतिवेदन मांगा है।
ऐसे ही एक मामले में हबीबगंज थाना पुलिस भोपाल द्वारा वाहन पर मिलते-जुलते नाम की पट्टिका लगाकर गाड़ी चला रहे व्यक्ति का दो हज़ार रूपये का चालान विगत दिवस काटा गया।


