भजनपुरा इमारत हादसे के दोषियों पर होगी कार्रवाई : अनिल बैजल
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन कोचिंग संस्थान की इमारत ढहने के कारण पांच छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया है

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन कोचिंग संस्थान की इमारत ढहने के कारण पांच छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और इस हादसे के लिए दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
श्री बैजल ने ट्वीट करके इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा,“ उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में इमारत गिरने के कारण मासूम बच्चों की दर्दकनाक मौत की खबर से दुखी हूं। ईश्वर परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे। मैंने घायलों के शीघ्र लाभ के लिए हर संभव मदद के वास्ते संबद्ध लोगों को निर्देश दिये हैं। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।”
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला की गली संख्या छह में इमारत ढहने की अपराह्न साढ़े चार बजे मिली। इसके तुरंत बाद नौ दमकलों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। इस हादसे में पांच छात्रों की मौत हो गयी और आठ घायल हुए हैं। दमकलकर्मियों ने इमारत के मलबे से आठ छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया है। बाद में उन्हें यमुना विहार के पंचशील और जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ”
अंतिम सूचना मिलने तक बचाव एवं राहत कार्य जारी था।


