अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले पर की गई कार्रवाई
थाना भाटापारा ग्रामीण के पुलिस स्टाफ द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से रोहरा माचाभांट रोड के पास शराब बेचने वाले आरोपी रामनारायण यदु पिता हरकु यदु उम्र 21 साल साकिन

भाटापारा। थाना भाटापारा ग्रामीण के पुलिस स्टाफ द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से रोहरा माचाभांट रोड के पास शराब बेचने वाले आरोपी रामनारायण यदु पिता हरकु यदु उम्र 21 साल साकिन र?हरा को 25पाव गोवा स्पेशल 4 गोवा तथा 7 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 7.260 लीटर कीमती 3060रुपए बेचते रंगे हाथ पकड़े जाने पर अपराध क्रमांक 357-2019 धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार नीतू कमल द्वारा अवैध रूप से शराब पीने पिलाने बेचने वालों पर के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन पर ग्रामीण थाना प्रभारी नरेश चौहान के व्दारा गठित टीम माधो साहू, मुकेश दीवान, आर. नवीन कुर्रे, जितेंद्र राजपूत, सतीश साहू, भूपेश यादव के सहयोग से किया गया।


