राज्य सरकार के निर्देश पर फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू
राजस्थान सरकार के निर्देशों के बाद अजमेर जिले में भी फर्जी पत्रकारों एवं अवैध यू ट्यूब चैनलों पर नियंत्रण बनाने की पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी गई

अजमेर । राजस्थान सरकार के निर्देशों के बाद अजमेर जिले में भी फर्जी पत्रकारों एवं अवैध यू ट्यूब चैनलों पर नियंत्रण बनाने की पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने आज बताया कि फर्जी पत्रकारों पर लगाम कसने एवं अवैध तरीके से यू ट्यूब पर न्यूज चलाने के क्रम में उनके सत्यापन की कार्रवाई पुलिस के राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जो पत्रकार पंजीकृत मीडिया घरानों अथवा न्यूज चैनलों से जुड़े हैं उन्हें काम करते रहने में कोई परेशानी नहीं आएगी लेकिन जो अपंजीकृत व अवैध तरीके से काम कर रहे हैं उन पर अब कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई है जिसमें कथित लोग फर्जी पत्रकार बनकर बेवजह लोगों को परेशान करते हैं लेकिन अब सत्यापन के माध्यम से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


