बिजली चोरी की सूचना मिलने पर की कारवाई
जिनके ऊपर कानून की रखवाली का जिम्मा है वही बिजली की चोरी करते पाए गए। गुरुग्राम के बाद बिजली निगम विजिलेंस फरीदाबाद की टीम भी सक्रिय हो गई
फरीदाबाद। जिनके ऊपर कानून की रखवाली का जिम्मा है वही बिजली की चोरी करते पाए गए। गुरुग्राम के बाद बिजली निगम विजिलेंस फरीदाबाद की टीम भी सक्रिय हो गई। गुरुवार को बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइन में छापेमारी की।
यहां 42 पुलिस कर्मियों के घरों में बिजली बिजली चोरी होती मिली। इनमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिस कर्मी शामिल हैं। 37 घरों में कुंडी कनेक्शन मिला जबकि पांच घरों में मीटर से छेड़छाड़ पाई गई। 37 घरों में मिला कुंडी कनेक्शन
बिजली चोरी करते पाए जाने पर 15 लाख का जुर्मानाटीम ने पांचों मीटर उखाड़ लिए हैं, इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जिन घरों में कुंडी कनेक्शन मिले, वह नए बने हैं। इनमें अभी बिजली मीटर नहीं लगवाया है। बिजली चोरी करते पाए गए सभी पर लगभग 15 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है, अब मामला दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
छापेमारी से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। बिजली निगम विजिलेंस टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइन में बड़े स्तर पर बिजली चोरी हो रही है। डीएसपी विजिलेंस जितेश मल्होत्रा ने छापेमारी की योजना तैयार की। 20 पुलिस कर्मियों को साथ मिलाकर एसडीओ धर्मपाल, धर्मसिंह, धर्मेंद्र रुहिल, ब्रिजमोहन के नेतृत्व में छह टीमें गठित की गईं। तड़के 7 बजे छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई। उस दौरान अधिकतर पुलिस कर्मी ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे। छापेमारी की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन में अफरातफरी मच गई।


