डीएलएस पर नहीं हुई कार्रवाई
डीएलएस कॉलेज द्वारा 'नैक टीम के सदस्यों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ आज दूसरी बार छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के छात्र नेताओं ने एफआईआर कराने की मांग को लेकर कुलपति का घेराव किया
बिलासपुर। डीएलएस कॉलेज द्वारा 'नैक टीम के सदस्यों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ आज दूसरी बार छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के छात्र नेताओं ने एफआईआर कराने की मांग को लेकर कुलपति का घेराव किया। करीब एक घंटे तक छात्रों ने कुलपति कक्ष पर हगांमा किया व जाकर प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। आज छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष टिकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया और डीएलएस महाविद्याल य प्रबंधन द्वारा 'नैक की टीम के साथ हुई शर्मनाक हरकत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष टिकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पहले भी हमने इस शर्मनाक हरकत पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परन्तु विश्वविद्या लय प्रशासन ने अभी तक डीएलएस कॉलेज पर एफआईआर नहीं करवाया है।
वहीं डीएलएस के चेयरमेन ने रजिस्ट्रार डॉ.इंदू अंनत पर 10 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। इसके बाद भी विश्वविद्याल य प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं है। अगर इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती है तो छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी द्वारा आरटीआई के द्वारा जानकारी निकालकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौपने वालो में छात्र संगठन जोगी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग पाण्डेय, जिलाअध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर,हिमेश साहू, मनीष मिश्रा,अमिताभ वैष्णव,राज वर्मा,नागेन्द्र सिंह जितेन्द्र आदि छात्र शामिल थे।


