योगी राज में बूचड़खानों पर गिरने लगी गाज
आगरा/गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में योगी युग की शुरुआत के साथ बूचड़खानों पर कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है।

आगरा/गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में योगी युग की शुरुआत के साथ बूचड़खानों पर कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है। इलाहाबाद में सोमवार को दो बूचड़खानों को बंद करने किए जाने बाद मंगलवार को आगरा और गाजियाबाद में पुलिस ने कई बूचड़खानों को बंद करा दिया है।
आगरा में दो बूचड़खाने खाने हैं, जिनमें से एक नगर निगम का है तो दूसरा बसपा के पूर्व विधायक का निजी बूचड़खाना है। इन दोनों बूचड़खानों को फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के चलते दो दिन तक के लिए बंद कर दिए गया है।
वहीं नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी योगेश ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर पहले ही तीन अवैध स्लॉटर हाउस बंद करा दिए गए थे। अब कोई भी स्लॉटर हाउस अवैध नहीं पाया गया है। साथ ही खुले में मांस काटने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
उधर, गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने मंगलवार को 15 बूचड़खानों को बंद कराया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैला भट्टा इलाके के दर्जनभर अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया। ये सभी बूचड़खाने अवैध रूप से चल रहे थे। बूचड़खाने बंद होने से इनसे जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं। वे इस कार्रवाई के खिलाफबवाल कर सकते हैं, इसलिए वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।


