यूपी में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर एक्शन में योगी सरकार, डिप्टी सीएम ने जारी किए दिशा निर्देश
यूपी में बारिश के चलते डेंगू के मामले अब बढ़ सकते है। बारिश के बाद मच्छर से फैलने वाली बीमारियां जैसे डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं।

Dengue: यूपी में बारिश के चलते डेंगू के मामले अब बढ़ सकते है। बारिश के बाद मच्छर से फैलने वाली बीमारियां जैसे डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं। योगी सरकार ने यूपी में डेंगू के रोकथाम को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बारिश के बाद डेंगू के मामले बढ़ने की संभावना को देखकर अधिकारीयों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ने यूपी के स्वास्थ महानिदेशक डॉ. लिली सिंह को डेंगू को लेकर निर्देश दिए है। डिप्टी सीएम ने कहा की स्वास्थ महानिदेशक को निदेश दिया है शीघ्र शहर में डेंगू की जांच कराएँ।
सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की डेंगू के बढ़ते संभावना की देखते हुए स्वास्थ निदेशक को एक्शन प्लान तैयार करने का निदेश दिया है। बृजेश पाठक ने कहा की हमने शहर में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ महानिदेशक को निर्देश दिया है की सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए 10 बेड आरक्षित करने को कहा है।
गौरतलब है की, पिछले साल यूपी में डेंगू ने अपना कहर बरपाया था जिसे देखते हुए यूपी सरकार ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल उत्तर प्रदेश में डेंगू बेकाबू हो गया था । प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 16 हजार पार कर गई थी । मथुरा, फिरोजाबाद के अलावा तमाम जनपद इसकी जद में थे ।


