इमारती लकड़ियों से भरा मार्शल जप्त
घरघोड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईमारती लकड़ियों से भरा वाहन जब्त किया है
रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईमारती लकड़ियों से भरा वाहन जब्त किया है। वाहन के साथ उसके चालक को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की गई मगर वाहन चालक गाड़ी छोड़कर जंगल में फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कल 12 अगस्त को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अरूण नेताम को मुखबिर द्वारा धरमजयगढ़ की ओर से मार्शल वाहन में इमारती लकड़ी परिवहन करने की सूचना दी गई थी, सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिये थाना घरघोड़ा से प्रधान आरक्षक बलवंत धृतलहरे एवं आरक्षक रमेश सिदार द्वारा धरमजयगढ़- घरघोड़ा मार्ग पर ग्राम कारीछापर के पास नाकेबंदी पाईट लगाया गया था, दोपहर करीब 13:30 बजे एक मार्शल वाहन सीजी 13जेडडी - 0473 मेन रोड़ से आ रहा था, जिसका चालक नाकेबंदी पाईन्ट के कुछ दूर पहले वाहन को सड़क किनारे खड़ी किया, जिसे देख प्रधान आरक्षक और आरक्षक वाहन की ओर बढे जिस पर वाहन चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग गया ।
वाहन में 4 नग सौगोन का गोला जिसकी मोटाई करीब साढे छ: इंच की है रखे हुये है । जप्त वाहन एवं लकडियों के संबंध में थाना घरघोड़ा में धारा 102 जाफौ के तहत कार्यवाही तथा किया गया । जप्त वाहन के संबंध में वन विभाग से जानकारी प्राप्त कर प्रकरण ट्रांसफर किया जाएगा।


