जहरीली शराब हादसे के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हो : प्रियंका
कांग्रेस नेता एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा जहरीली शराब हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जहरीली शराब हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने और मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिये जाने की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार से मांग की है।
श्रीमती वाड्रा ने रविवार को एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्यों में गैरकानूनी शराब का धंधा जोरों पर है और इसी का परिणाम है कि जहरीली शराब के सेवन से काफी संख्या में लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि इस हृदयविदारक हादसे की जितनी भी निंदा की जाये , कम है। उन्होंने कहा, “ इस हादसे की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख पहुंचा। हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। ”
कांग्रेसी नेता ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार से हादसे के लिए जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ के खिलाफ करने तथा मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा एवं परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र के झबरेडा क्षेत्र के गांव बालूपुर में सात फरवरी को तेरहवीं थी। सहारनपुर के कई गांवो के ईंट-भट्टों पर काम करने वाले मजदूर और अनुसूचित जाति के लोग सस्ती शराब के चक्कर में बालूपुर गए हुए थे। उन्होंने वहां हुई तेरहवी की दावत में देशी शराब बांटी गई थी। उस शराब को पीने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी थी। कुछ ग्रामीण बालूपुर गांव से देशी शराब के पाऊच साथ ले आए और गांव आकर अपने परिचितों में बांट दिया था। जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है यह आंकड़ा 70 के पार पहुंच गया । पुलिस ने शराब बांटने वाले पिता-पुत्र को बालूपुर (उत्तराखण्ड) से गिरफ्तार कर लिया है ।


