अवैध शराब के विरूद्ध हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग के निर्देश पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर क्षेत्र में कार्यवाही चल रही है

बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग के निर्देश पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर क्षेत्र में कार्यवाही चल रही है। इसी दौरान गुरूवार को मुखबीर के जरिये सुचना मिलने पर ग्राम बूचीडीह के जामुल पारधी के द्वारा बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अपने कब्जे में अवैध रूप से शराब रख कर ब्रिकी करने हेतु ले जा रहा है जिस पर क्राईम ब्रांच टीम की सूचना उपरांत तथा सहयोग से थाना बेरला पुलिस के द्वारा मौके में जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर मौके पर आरोपी जामुल पारधी पिता रत्नु पारधी व ह्दय कुमार पारधी पिता उमलाल पारधी साकिनान बूचीडीह को पकड़ा गया।
जिनके कब्जे से मोसा. क्र सीजी 07 एलएस 4526 किमती 20,000ध्-रूपये में रखकर 30 पौवा (5400 एमएल) किमती 1,500ध्- रूपयें कुल जुमला किमती 21,500ध्- रूपयें को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया। इसी क्रम में थाना बेरला के ही दुसरे मामले में आरोपी कवित लाल पिता संतराम पारधी साकिन भूमिया थाना तिल्दा नेवरा के द्वारा अवैध रूप से बिक्री करने ले जाते हुये 07 पौवा अंग्रेजी शराब (1260 एमएल) एवं 10 पौवा देशी मदिरा (1800 एमएल ) जुमला किमती 990ध्- रूपयें व मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 डीजे 0752 किमती करीबन 25,000ध्- रूपयें कुल जुमला किमती 26,439ध्- रूपयें को धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।उक्त दोनो कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी एन.के र्स्वणकार,क्राईम ब्रांच बेमेतरा से उ.नि. एन.एस. मरकाम, प्र.आर.जगमोहन कुंजाम,आर.रविन्द्र तिवारी, आर.रामेश्वर मांडले,आर.हेमंत साहू,राजकुमार भास्कर, सुरेन्द्र जांगडे,आर.निरंजन वैष्णव,आर.चालक ज्ञानेश्वर शुक्ला, एवं थाना बेरला स्टाफ शामिल थे।


