अवैध ईंट भठ्ठों के खिलाफ हुई कार्रवाई
डभरा क्षेत्र के बरहागुड़ा के आसपास बरसात खत्म होते ही बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ईंट बनाने का काम किया जाता है....

एसडीएम द्वारा 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर लाखों का ईंट किया जब्त
डभरा। डभरा क्षेत्र के बरहागुड़ा के आसपास बरसात खत्म होते ही बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ईंट बनाने का काम किया जाता है। जिससे पर्यावरण को नुकसान तो पहुंचता ही है, शासन को भी राजस्व की हानि उठानी पड़ती है। इस अवैध कारोबार की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश के बाद अनुविभागीय अधिकारी डभरा द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुये 30 लोगों के खिलाफ मामला बनाया गया है।
जिनसे 13 लाख से अधिक की ईंटे भी जब्त कर ली गई है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला कलेक्टर डॉं. एस. भारतीदासन के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में 20 अप्रैल को तहसील डभरा क्षेत्र के बरहागुड़ा चन्द्रपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी ईंट का अवैध उत्खनन कर अवैध रूप से संचालन कर रहे अवैध ईट भट्ठों पर चन्द्रपुर राजस्व निरीक्षक शिव कुमार राठौर एवं टीम द्वारा इन अवैध ईट भट्ठों के विरूद्ध जब्ती नामा सुपुर्दनामा कर कार्यवाही की गई। जिसकी प्रतिवेदन आर.आई. चन्द्रपुर द्वारा एस.डी.एम. डभरा को आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया है।
ग्राम बरहागुड़ा एवं चन्द्रपुर क्षेत्र में अवैध रूप से लगभग 30 लोगों से 13 लाख 25 हजार इंर्ट को जब्त किया गया। जबकि इन लोगों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन कर ईट बनाकर शासन को बिना रायल्टी पटाये एवं बिना अनुमति के ईंट भट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस कारण सरकार को लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध ईट भट्टो के विरूद्ध कार्यवाही होने पर हड़कम मचा हुआ है। जबकि खनिज शाखा द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इस कारण तहसील डभरा क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध रूप से खुले आम ईट भटटों का संचालन हो रहा है जो आज क्षेत्र में उद्योग की तरह पनप रहा है।
अवैध भठ्ठा संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई-एसडीएम
इस संबंध में एस.डी.एम. डभरा श्रीमती रीता यादव ने कहा कि क्षेत्र के बरहागुड़ा एवं चन्द्रपुर में चल रहे अवैध ईट भ_ों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है और ईट भटठा को जप्त किया गया है एवं इस बारे में कार्यवाही हेतु कलेक्टर खनिज शाखा को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रेषित किया गया है।


