कानफोड़ू डीजे बजाने पर इवेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई, साउंड सिस्टम जब्त
शहर में गणेशोत्सव त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं रायपुर पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डीजे धुमाल संचालकों का बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालन के संबंध में जारी निर्देश दिशानिर्देशों के विषय में अवगत कराते हुए नियमानुसार डीजे धुमाल संचालन करने समझाईश दिया गया था

रायपुर। शहर में गणेशोत्सव त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं रायपुर पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डीजे धुमाल संचालकों का बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालन के संबंध में जारी निर्देश दिशानिर्देशों के विषय में अवगत कराते हुए नियमानुसार डीजे धुमाल संचालन करने समझाईश दिया गया था। इसके बाद भी कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर रहेएराजधानी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
खम्हारडीह थाना में पहला मामला दर्ज हुआ है। जैसे कि मालूम हो माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बावजूद 3 सितंबर की रात्रि में यंग हिन्दू गणेशोत्सव समिति मेन रोड शंकर नगर के पास एसण्एण्आरण् इवेंट के संचालक विक्की शादीजा पिता मोहन लाल शादीजाए शादीजा कंपाउंड अवंति विहार थाना खम्हारडीह के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर डीजे संचालन करते हुए पाया गया।
इसलिए विधिवत कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की शादीजा से कार्यक्रम संचालन में लगे डीजे बॉक्स,एम्पलीफायर, मिक्सर मशीन,अन्य सामानों की जब्ती कर न्यायालय पेश किया गया पुलिस ने पहले ही आगाह कर दिया है कि नियमानुसार कार्रवाई करने पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है।


