नाबालिग लड़की पर तेजाब फेंकने वाला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम खेत से वापस आ रही किशोरी पर गांव के ही दबंग युवकों ने तेजाब फेंक दिया, जिससे किशोरी घायल हो गई

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम खेत से वापस आ रही किशोरी पर गांव के ही दबंग युवकों ने तेजाब फेंक दिया, जिससे किशोरी घायल हो गई। पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए देर रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार अन्य साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया, "बुधवार देर शाम थाना कोठीभार के ग्राम हरपुर पकड़ी टोला घिउहा निवासी सुभाष शर्मा की 17 वर्षीय बेटी खेत में रोपाई करके घर वापस आ रही थी। तभी गांव के सरकारी स्कूल के पास गांव का ही दिनेश साहनी अपनी मोटर साइकिल से आया और गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से लड़की के ऊपर तेजाब फेंक दिया, जिससे लड़की घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़िता को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा।"
पीड़िता की मां शैला देवी ने आरोप लगाया कि आरोपी दिनेश ने यह सब गांव के ही कौशलेंद्र, अरविंद, कोदई, शीला देवी के उकसाने पर किया है।
मां की तहरीर पर पुलिस ने थाना कोठीभार में दिनेश सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। साथ ही देर रात आरोपी दिनेश साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तेजाब शौचालय में प्रयोग किया जाने वाला डायलूट (टायलेट क्लीनर) था, जिससे पीड़िता के चेहरे पर कोई विकृति नहीं है। पीड़िता को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।


