ऐक्सीड पाठ्यक्रम बच्चों के विकास में सहायक : साधना
बोधितरू इन्टरनेशनल स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ अभिसंस्करण दिवस समारोह के रूप में मनाया गया

ग्रेटर नोएडा। बोधितरू इन्टरनेशनल स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ अभिसंस्करण दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। अभिसंस्करण दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय के सभागार में किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अनुराग पाण्डे का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर किया। मुख्य अतिथि द्वारा ज्ञान के प्रकाश रूपी दीप को प्रज्जवलित कर अभिसंस्करण दिवस समारोह प्रारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन सुरभी चौधरी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना मलिक के मार्गदर्शन में कुशलता पूर्वक किया।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत नृत्य और सर्वशिक्षा के महत्व को समझाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। विद्यालय में अभिसंस्करण दिवस के अवसर पर अभिभावकों के समक्ष विद्यालय में लागू ऐक्सीड पाठ्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। ऐक्सीड पाठ्यक्रम की संयोजक ज्योत्सना के द्वारा प्रदर्शन का मूल उद्देश्य अभिभावकों को ऐक्सीड पाठ्यक्रम के दिशागत, प्रभावशाली एवं अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, 21 वीं सदी की चुनौतियों तथा आवश्यकताओं का ध्यान में रखते हुए पांच सूत्रीय पाठ्यक्रम से परिचय करवाया गया कि ऐक्सीड पाठ्यक्रम बच्चों के विकास में किस प्रकार सहायक है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने विद्यालय स्थापना का उद्देश्य, दर्शन और बच्चों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने एवं व्यवहारिक जीवन की समस्याओं के सफलता पूर्वक हल करने और भारत की संस्कृति व देश का गौरव बढ़ाने योग्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण संबधी श्रेष्ठ मार्गदर्शन अभिभावकों को प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिए खेलने एवं मनोरंजन का विषेश प्रबंध किया गया। अभिसंस्करण दिवस समारोह कार्यक्रम के अंत में संचालिका ने विद्यालय के नवीन सत्र की शुभ कामनाएं देते हुए अतिथि एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया।


