Begin typing your search above and press return to search.
एसिड पीड़िता को रांग नंबर से मिला पति
वास्तविक जीवन में भी कहानियों का सुखद अंत होता है और इसके असल नायक हैं मालाड शहर निवासी राहुल कुमार
ठाणे। वास्तविक जीवन में भी कहानियों का सुखद अंत होता है और इसके असल नायक हैं मालाड शहर निवासी राहुल कुमार। एक गलत नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया जिसके बाद वह एसिड हमले की पीड़िता ललिता के साथ सात फेरों में बंंध गये।
22 वर्षीय ललिता ने गलती से एक बार राहुल का नंबर लगा दिया। राहुल एक निजी कंपनी में सीसीटीवी ऑपरेटर का काम करता है। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर लंबे समय तक बात होती रही और यह फिर प्यार में बदल गया। इसके बाद दोनों ने कल ठाणे के विवाह पंजीकरण केंद्र में एक-दूजे के हो गये। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबराय ने ललिता के इलाज के लिए मदद का आश्वासन दिया है।
Next Story


