क्रिसमस पर अचीवर्स एकेडमी ने मनाया वार्षिक उत्सव
छोटे-छोटे बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, अभिभावकों का बच्चों ने मन मोहा

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर नगर के अचीवर्स एकेडमी स्कूल ने रविवार को क्रिसमस-डे पर अपना वार्षिक उत्सव बनाया। इस दौरान बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाट्य ने लोगों का मन मोह लिया। सभी ने बच्चों के अभिनय व प्रस्तुति की प्रशंसा की। इस दौरान अभिभावकों के लिए भी कई कार्यक्रम किए गए। मोस्ट एक्टिव मदर का चयन किया गया। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
नगर के श्री वाटिका फार्म पर आयोजित वार्षिक उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें बच्चों ने शानदार डांस व अन्य कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने कई नाट्य प्रस्तुति देकर अपने अभिनय का परिचय दिया। बच्चों की शानदार दिलचस्प् प्रस्तुतियां देखकर अभिभावकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
बच्चों के माता-पिता के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें भाग लेकर अभिभावकों ने अपने बचपन की याद ताजा की। कार्यक्रम का बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी भरपूर आनंद लिया।
मोस्ट एक्टिव मदर को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। कई अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अचीवर्स एकेडमी की निदेशक सुमन चंद्रा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में रेनीसेंस स्कूल के फाउंडर अभिराज शर्मा रहे। कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक व शिक्षिकों के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


