सशिमं में आचार्यों का किया गया सम्मान
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा शिक्षक दिवस पर आचार्य सम्मान समारोह आयोजित किया

खरोरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा शिक्षक दिवस पर आचार्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वरी प्रसाद देवांगन (समाजसेवी) व विशिष्ट अतिथि चेतन प्रसाद द्विवेदी एवं वरिष्ठ आचार्य , आचार्य अश्वनी पाटकर के द्वारा मां सरस्वती , डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर आचार्य , दीदियों द्वारा शिक्षक दिवस की महत्ता पर आधारित गीत ,कविता , भाषण , प्रश्न में तत्कालिन भाषण आदि प्रस्तुत किये गये । जिसमें सभी आचार्यों ने अपनी प्रस्तुति दी । मुख्य अतिथि ने कहा कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस परंपरा को बनाये रखना और अपने गुरु का सम्मान करते रहना चाहिए । गुरु का स्थान सर्वोपरि स्थान माना गया है। गुरु वह है जो हमें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाते हैं तथा जो हमें सतमार्ग की ओर ले जाते हैं ,ऐसे गुरु बनाये। व भैया ,बहनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
प्राचार्य ने गुरु व शिष्य की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किया। भैया ,बहनों के द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक आचार्यों को गमला में उपरोपित पौधा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन भैया ,बहनों के मार्गदर्शन में बहिन अन्नपूर्णा तिवारी व स्नेहा वर्मा ने किया । मां सरस्वती कल्याण समिति के अध्यक्ष हर्षद सेठ , व्यवस्थापक महेश बैस , प्रकाश सिंह ठाकुर द्वारा समस्त आचार्य परिवार को आचार्य वेश एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।


