Top
Begin typing your search above and press return to search.

 एसर ने नए स्विफ्ट 7 नोटबुक से पर्दा हटाया

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एसर ने आज यहां सीईएस 2019 में नए पतले और हल्के स्विफ्ट 7 (एसएफ714-52टी) नोटबुक पर से परदा हटाया

 एसर ने नए स्विफ्ट 7 नोटबुक से पर्दा हटाया
X

लास बेगास। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एसर ने आज यहां सीईएस 2019 में नए पतले और हल्के स्विफ्ट 7 (एसएफ714-52टी) नोटबुक पर से परदा हटाया है, जो प्रीमियम चेसिस से लैस है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस का बेहद पतला बेजल इसे वर्चुअल बॉर्डरलेस बनाता है और इस 14 इंच के स्क्रीन आकार वाली नोटबुक को स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 फीसदी है।

एसर इंक के महाप्रबंधक (कंज्यूमर नोटबुक, आईटी प्रोडक्ट्स बिजनेस) जेसी होउ ने कहा, "92 फीसदी के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ एसर ग्राहक एक कांपैक्ट, पतले और हल्के नोटबुक के साथ अधिक उत्पादक बन सकेंगे। इसे साथ में ले जाना बिल्कुल आसान है।"

इस नोटबुक में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) लगाया गया है और इसका वजन महज 890 ग्राम है।

इंटेल के उपाध्यक्ष (क्लाइंट कंप्यूटिंग) क्रिस वाकर ने कहा, "हमने समृद्ध यूजर एक्सपीरिएंस और बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए नवीनतम 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स को डिजायन किया है। यह एक फैनलेस डिजायन है।"

स्विफ्ट 7 में नवीनतम 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7-8500 वाई प्रोसेसर के साथ 512 जीबी तक का फास्ट पीसीआई एसएसडी स्टोरेज, 16जीबी तक का एलपीडीडीआर3 रैम और 10 घंटों की बैटरी लाइफ है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it