50 किलो गांजे के साथ धराए आरोपी
मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने जीटी एक्सप्रेस से विदिशा गांजा ला रहे दो आरोपियों को धरदबोचा

विदिशा। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने जीटी एक्सप्रेस से विदिशा गांजा ला रहे दो आरोपियों को धरदबोचा। जीआरपी थाना प्रभारी एडी कनारे ने बताया कि 21 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जीटी एक्सप्रेस से विदिशा मादक पदार्थ अवैध रूप से बेचने लाए हैं।
पुलिस अधीक्षक रेल रूचि वर्धन मिश्र, नीतू डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल एनके नाहर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीआरपी एडी कनारे, पुलिसकर्मी एनके अहिरवार, अन्नीलाल, देवेन्द्र ङ्क्षसह, आनंद मोहन, रामायण, रामनरेश, गजानन, रिषी दांगी के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 माल गोदाम के पास तलाश करने पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति मेें देखा गया। उनके पास दो ट्राली बेग और दो पिठ्ठू बेग भरे हुए दिखाई दिए।
उक्त दोनों युवक के पास से दो ट्राली बेग में 14-14 पैकेट एवं दो पिठ्ठू बेग में 11-11 पैकेट पीली पॉलिथीन में टेप से पैक किए हुए सामान की तलाशी ली गई तो उनके प्रत्येक पैकेट से 1-1 किलो गांजा कुल 50 किलो गांजा जिसकी कीमत तीन लाख रूपए है जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में 25 वर्षीय मोहन पिता यशवंत नायक, 24 वर्षीय उपेन्द्र नायक पिता हेनर नायक निवासी रायसिग थाना मोहना जिला गजापति उड़ीसा हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही के लिए जीआरपी थाना विदिशा के अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।


