पत्रकार को धमकाने का आरोपी गिरफ्तार
पर्यटन स्थल खूंटाघाट में स्टाईगर के माध्यम से ठगी और लुट लंबे समय से आदतन अपराधियों के द्वारा करने की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करा गया

रतनपु। पर्यटन स्थल खूंटाघाट में स्टाईगर के माध्यम से ठगी और लुट लंबे समय से आदतन अपराधियों के द्वारा करने की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उस पर विभिन्न धाराओ के तहत कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि पत्रकार को जान से मारने की धमकी को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन ने गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एस पी ग्रामीण से मिलकर इसे गंभीरता से लेकर अपराधी पर त्वरित कार्रवाई के संबंध में चर्चा जिले के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया था।
धार्मिक एवं पौराणिक नगरी रतनपुर से लगे खुटाघाट में यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लेने हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं इनही पर्यटको को रतनपुर के आदतन अपराधियों के द्वारा स्टाईगर के माध्यम से जुआ खेलाकर लंबे समय से ठगी की जा रही थी एवं इनके द्वारा पर्यटको से लुटपाट भी किया जाता है जिसकी खबर प्रकाशन के बाद क्षुब्द्ध होकर नारायण कहरा के द्वारा पत्रकार फिरोज खान को हाथ पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत फिरोज खान के द्वारा रतनपुर थाना में दर्ज कराई गई जिस पर कार्रवाई करते हुए नारायण कहरा पर भादवि की धारा 294ए506 के तहत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई से गुस्साये नारायण कहरा ने थाने से छुटते ही फिर से पत्रकार को धमकी देने लगा जिसकी शिकायत पत्रकार फिरोज खान के द्वारा रतनपुर थाना में दर्ज कराई गई जिस पर नारायण कहरा के उपर रतनपुर पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।
जर्नलिस्ट यूनियन के दखल के बाद मामला दर्ज
रतनपुर के पत्रकार फिरोज खान को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत फिरोज खान के द्वारा रतनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर किया गया था लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर और छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिले में पदस्थ एवं कोटा ब्लाक के पदाधिकारियो के द्वारा एडिशनल एस पी ग्रामीण अर्चना झा से मुलाकात कर घटना से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की गई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एस पी के द्वारा थाना प्रभारी रतनपुर को अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था।


