2 बालिकाओं से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर शिवाजी पार्क क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है

अलवर। राजस्थान में अलवर शिवाजी पार्क क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला थाना प्रभारी चौथमल ने आज बताया कि शिवाजी पार्क थाना इलाके में एक आवासीय बस्ती में रहने वाले कालूराम उर्फ काला (37) पड़ोस में रहने वाली आठ और 10 वर्षीय बालिकाओं को पैसों का लालच देकर ले गया और उनसे दुराचार किया। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि एक बच्ची से वह करीब 10- 15 दिन से यह काम कर रहा था। उधर दोनों बच्चों के पिता ने बताया आज जब दोनों बच्चियां आपस में पैसे बांटते समय किसी सामान को लेकर झगड़ा करने लगीं तो परिजनों ने उनसे पूछा कि यह पैसे किसने दिए, तब बच्चियों ने सारा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। आरोपी रिक्शा चलाता है।
दोनों बच्चियों के पिता ने बताया कि वह पैसे देकर ऐसा कुकर्म करता था और किसी को बताने की जान से मारने की धमकी देता था।


