जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर करीब 20 दिन पहले एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

दनकौर। क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर करीब 20 दिन पहले एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिसको शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।पुलिस का कहना है कि आरोपी मनोज ने अपने परिवार के चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर अपने ही पड़ोस के रहने वाले अमित पर उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया था। जब वह ड्यूटी करके घर को लौट रहे थे। इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जिसका कई दिन तक ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में इलाज भी चला था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने 5 लोगों को नामजद करते केस दर्ज कराया था।
जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मनोज को शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामले में फरार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


