7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए चंडीगढ़ की प्राइवेट यूनिवर्सिटी के MMS कांड के आरोपी
: आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की ज्यादे दिन की रिमांड की मांग की थी।

पंजाब: आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की ज्यादे दिन की रिमांड की मांग की थी। पुलिस की मांग को पर मुहर लगाते हुए कोर्ट ने 7 दिन तक आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से कई तरह के सवाल पूछे जाने के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग की थी। अब तीनो आरोपी 7 दिन तक पुलिस की हिरासत में रहेंगे।
बता दे की पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल की एक छात्रा ने अन्य छात्रा के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे अपे दोस्त के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल करा दिए. जैसे ही छात्राओं को इस बात की खबर लगी। यूनिवर्सिटी में हंगामा खड़ा हो गया। माहौल तनावपूर्ण हो गया था। यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस यूनिवर्सिटी ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया था।
पंजाब पुलिस ने मोहाली कोर्ट में आरोपी MBA छात्रा, उसके बॉयफ्रेंड और उसके एक दोस्त को पेश किया गया था. कोर्ट ने अभी के लिए सभी आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले की वजह से 6 दिन के लिए चंडीगढ़ प्राइवेट यूनिर्वसिटी को भी बंद कर दिया गया है और छात्र अपने-अपने घर के लिए निकल गए हैं। दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से भी जांच की एक अलग टीम बना दी गई है जो इस मामले में तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354C और आईटी एक्ट की धारा 66E के तहत केस दर्ज कर लिया है.


